बलरामपुर

संगवारी, दिव्यांग व युवा मतदान दल के कर्मियों को प्रशिक्षण
01-Nov-2023 8:36 PM
संगवारी, दिव्यांग व युवा मतदान दल के कर्मियों को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 1 नवंबर।
विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले के सभी विकासखण्डों में संगवारी, दिव्यांग एवं युवा मतदान दल के कर्मचारियों व पूर्व प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के संचालन की गतिविधियों के तकनीकी जानकारी देते प्रायोगिक रूप से कर के भी दिखाया गया। जिससे आपात जैसी परिस्थितियों में त्वरित निराकरण किया जा सके। मतदान दिवस के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर प्रारंभ करने के बारे में अवगत कराया गया। 

मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है इसके बारे में भी बताया। सभी मतदान अधिकारियों को मशीनों का सही तरीके से संचालित करने के साथ सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया साथ ही मतदान पश्चात् भरने वाले प्रपत्रों को भी भरते समय विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कुल 383 मतदान दल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 रामानुजगंज एवं क्षेत्र क्रमांक 08 सामरी के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होना है, जिसके लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतदान दल अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान दिवस सभी मतदाताओं से निष्पक्ष, बिना भय के मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news