बलरामपुर

दो वाहनों से 4 लाख नगदी के साथ 400 कंबल जब्त
02-Nov-2023 9:19 PM
दो वाहनों से 4 लाख नगदी के साथ 400 कंबल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,2 नवंबर।
एसएसटी टीम ने धनवार चेक पोस्ट में जांच के दौरान दो वाहनों से 3 लाख 91 हजार नगदी  के साथ 400 कंबल जब्त किए।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, जिसके तहत जिले में विभिन्न चेकपोस्ट में दल के गठन के माध्यम से 24*7 अवैध रूप से लाये एवं ले जाने वाले सामग्रियों हेतु सख्ती से जांच की जा रही है

जिसके क्रम में आज एसएसटी टीम ने धनवार चेक पोस्ट में जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 15 डीटी 2300 से 1 लाख 30,000 तथा अन्य वाहन क्रमांक डीएल सीजी 4727 से 261500 रुपए की राशि जब्ती की है। उक्त दोनों वाहन चालकों के द्वारा जांच के दौरान पाई गई राशि के संबंध में किसी प्रकार का संतोषजनक जानकरी अथवा दस्तावेज  प्रस्तुत नही किया गया, जिस सम्बन्ध में एसएसटी टीम ने जब्ती की करवाई की।

विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज कन्हर बैरियर में एसएसटी दल ने 400 कंबल जब्त किये। प्रभारी के द्वारा जब्त कंबल के बारे में दस्तावेज चाहे जाने पर प्रस्तुत नही किये जाने पर कार्यवाही की गई।विदित है कि विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में अंतराज्यीय तथा अंतरजिला चेकपोस्ट का चिन्हांकन कर दैनिक रूप से 24*7 जांच की कार्यवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news