जान्जगीर-चाम्पा

अकलतरा व जांजगीर-चांपा से एक-एक प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
03-Nov-2023 3:22 PM
अकलतरा व जांजगीर-चांपा से  एक-एक प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

अब 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 3 नवंबर।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से विधानसभा अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा से एक-एक अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या 46 हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि नाम वापसी के पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में त्रिपतीनाथ कैवत्र्य एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में बिसाहूलाल सूर्यवंशी ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी, ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी, सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी, जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी, भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी, रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस, भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय, महेत्तर गोड़ निर्दलीय, राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय, वर्षा नेताम, शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी, ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस, रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी, ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी, नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी, सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), तोपकुमार बंजारे निर्दलीय, बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय, बीना साहू निर्दलीय, ब्यास कश्यप निर्दलीय, भोलाराम मनहर निर्दलीय, रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय, विकास तिवारी निर्दलीय, व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय, सुरेन्द्र यादव निर्दलीय, हेमंत टंडन निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी, गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी, शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस, संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी, मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी, सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, दिनेश बंजारे निर्दलीय, मयाराम बंजारे निर्दलीय अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news