बस्तर

रेकी कर करते थे चोरी, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
05-Nov-2023 10:12 PM
रेकी कर करते थे चोरी, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 नवंबर।
शहर में विगत कई दिनों से हो रहे चोरी की वारदातों को रोकने में बस्तर पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा एक नाबालिग भी इस घटना में शामिल था, जिसे भी गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया गया है। इस घटना में पकड़े गए आरोपियों में एक बात सामने आई कि पहले दो लोग रेकी करते थे, उसके बाद घर में चोरी की जाती थी। चोरी की गई संपत्ति की कीमत  5 लाख 6 हजार रूपये है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो रहे थे, जिसके बाद एक टीम बनाया गया, थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा पूर्व में हुये चोरियों के सीसीटीव्ही फुटेज, वारदात के तरीके के आधार पर संदेही केशव कवि निवासी मालगांव थाना नगरनार को पकड़ा गया। आरोपी केशव ने बताया कि उसके विरूद्ध 10-12 मामले चोरी के दर्ज है, साथ जिसने चोरी के सामानों को बरामद भी करवाया था, इन सबके अलावा उसके खिलाफ एक रेप का भी मामला है, जिसके कारण वह एक-डेढ़ साल जेल में भी रहा है।

 आरोपी केशव कवि ने बताया कि सभी मामलों  में पैरवी कराने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी, पैसा जमा नहीं करने पर सजा हो जाने का डर था, इसलिये पैसा इक_ा करने की नीयत से वह नवंबर 2022 में जेल से छुटने के बाद दुबारा चोरी करने लगा और इस दौरान लगभग एक साल में अपने दोस्त प्रवीण परिहार एवं नाबालिक दोस्त को बुलाकर और पैसे का लालच देकर उनके साथ मिलकर कुल 15-16 छोटी-मोटी चोरियां करने की बात बताई।

 आरोपी केशव कवि अपने दोनों साथियों को चोरी में साथ देने के लिये चोरी से मिले रकम में से कुछ हिस्सा दे देता था, इन शातिर चोरों के द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों से जिनमें जिला शिक्षा कार्यालय के बाजु से एक मोटर सायकल, अटल बिहारी वाजपेई वार्ड धरमपुरा से सोने एवं चांदी के जेवरात व नगदी रकम, शांति नगर वार्ड से एक मोटर सायकल, पथरागुड़ा से नगदी रकम, अब्दुल कलाम वार्ड से गैस सिलेण्डर, किराना सामान एवं नगदी रकम, छत्रपति शिवाजी वाजी वार्ड तेतरखुटी से कैमरा, मोबाईल फोन, पाउडर, परफ्युम, बैग व नगदी रकम, बृजराजनगर से सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम, आडावाल से सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम, आसना में एक घर से नगदी रकम को चोरी करना बताया, थाना कोतवाली एवं बोधघाट में मामला दर्ज है। इन सभी मामलों में चोरी गई सामानों की  कीमत 5 लाख 6 हजार रूपये आंकी गई है। 

आरोपी केशव कवि के निशानदेही पर धरमपुरा में की गई चोरी के सामाग्री दो सोने हार, एक  सोने का चैन एवं एक जोड़ी चांदी का पायल कुल कीमत 89 हजार 500 रूपये बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया गया तथा अन्य मामलों में चोरी की संपत्ति को बरामद करने एवं उसके दो साथियों को पकडऩे के लिये समय की आवश्यकता थी, जिसके लिये आरोपी केशव कवि को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया। 

आरोपी केशव कवि के निशानदेही पर थाना कोतवाली एवं बोधघाट की टीम को अन्य 8 मामलों में चोरी गई सामान जिसमें दो मोटर सायकल, सोने चांदी के आभूषण, मोबाईल, कैमरा व नगदी रकम 4 लाख 16 हजार 500 रूपये में से दो मोटर सायकल, सोने चांदी के आभुषण, मोबाईल, कैमरा व नगदी रकम कुल कीमती रूपये 3,14, 850/- की संपत्ति बरामद करने में तथा उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news