राजनांदगांव

नेताओं से लेकर अफसरों ने भी डाले वोट
07-Nov-2023 1:48 PM
नेताओं से लेकर अफसरों ने भी डाले वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 नवंबर। राजनांदगांव लोकसभा के 8 विधानसभा सीट में पहले चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं से लेकर अफसरों ने भी मतदान कर अपनी संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन किया। 


पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने अपने गृह नगर कवर्धा में मतदान किया, तो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने सपरिवार डोंगरगढ़ के चौथना बूथ केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। पंडरिया की भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने रणवीरपुर के मतदान केंद्र में ईवीएम का बटन दबाया। 


उधर राजनांदगांव के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने गृह वार्ड मोतीपुर में मतदान किया। राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने परिवार समेत गुरूनानक स्कूल  बूथ में जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। खुज्जी की निवर्तमान विधायक छन्नी साहू ने अपने गृह ग्राम में वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति आस्था जाहिर की। डोंगरगांव विस के गोडरी बूथ में राज्य हज कमेटी की मेम्बर डॉ. रूबीना अल्वी ने वोट दिया। 

  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news