राजनांदगांव

प्रचंड जीत देकर नया कीर्तिमान रचेगा राजनांदगांव
07-Nov-2023 4:22 PM
प्रचंड जीत देकर नया कीर्तिमान रचेगा राजनांदगांव

जनता से मिल रहे स्नेह को देख भावुक हुए रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 नवंबर।
प्रथम चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थमने के बाद सोमवार को डॉ. रमन सिंह ने सामाजिक संगठनो और शिक्षा संस्थानों सहित अन्य संगठन के लोगों से मेल-मुलाकात की। 

इस मौके पर उन्होंने लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। भाजपा के स्थानीय उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह सबसे पहले सकल जैन समाज के लोगों से जनसंपर्क किया तथा बालगोविंद चौक स्थित मनोज बैद के घर में डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात की। सामाजिकजनों से चर्चा करते डॉ. सिंह ने कहा कि जैन समाज के लोगों का हमेशा डॉ. रमन सिंह को समर्थन रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी समाज के लोगों का समर्थन, प्यार और आशीर्वाद उन्हें ही मिलेगा। 

इस अवसर पर समाज के लोगो द्वारा डॉ. सिंह को भरोसा दिया गया कि इस बार उनकी जीत रिकार्डतोड़ होगी। जिसमें जैन समाज के लोगों का अहम योगदान होगा। इसके अलावा डॉ. रमन सिंह चिराग प्लाजा में छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राम्हण समाज के लोगों से जनसंपर्क किया। यहां विप्रजनां से चर्चा करते डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंै ऐसे लोगों से चर्चा कर रहा हूं, जो समाज को दिशा प्रदान करते हैं, इसलिए मैं आपसे आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करिए।

इसके बाद डॉ. सिंह शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियां से चर्चा कर जनसंपर्क करते कहा कि शिक्षा मंदिरों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता। इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों से अपने लिए वोट मांगा। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर नांदगांव को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नांदगांव को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने की नींव भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही रख दी गई थी,  लेकिन पिछले पांच साल में शिक्षा के क्षेत्र में नांदगांव को उपेक्षित रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली भाजपा की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को केंद्र बिंदु में रखकर अपने विकास कार्य को अंजाम देगी। जिसका फायदा सभी वर्गों को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news