राजनांदगांव

कांग्रेस को क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं - भाजपा मीडिया सेल
07-Nov-2023 4:29 PM
कांग्रेस को क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं - भाजपा मीडिया सेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 07 नवंबर।
भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह के लिए पिछले चार सप्ताह से चुनाव प्रचार अभियान में प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर रहे पार्टी के मीडिया सेल ने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के इस क्षेत्र में घूम-घूम कर वोट मांगने पर सवालिया निशान लगाते कहा कि जिस क्षेत्र को कांग्रेस प्रत्याशी के बाल सखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास के मामले में अपने निशाने पर रखा, विकास के नाम पर पैसे उपलब्ध नहीं कराए। ऐसे कांग्रेस प्रत्याशी को इस क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है।

भाजपा मीडिया सेल प्रभारी अशोक लोहिया, योगेश मिश्रा एवं अमर लालवानी के अनुसार सुरगी की जर्जर सडक़ की वजह से एक परिवार के  चिराग बुझने के बाद भी उसकी मरम्मत तक कांग्रेस नहीं करा सकी।  उन्होंने कहा कि जिस राजनांदगांव को डॉ. रमन सिंह ने सजाया-संवारा, उस शहर को कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में बदसूरत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल रहा, दिग्विजय स्टेडियम के साथ खुला अन्याय किया गया, अनेक आवश्यक शासकीय कार्यालयों को दुर्ग स्थानांतरित कर दिया गया। ग्रामीण एवं शहर की सडक़ों को दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, उस पर तुर्रा यह कि कांग्रेस प्रत्याशी फिर से विकास के नाम पर वोट मांग कर घडय़िाली आंसू बहा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news