राजनांदगांव

पंडरिया से मानपुर तक पड़े बंपर वोट
08-Nov-2023 2:18 PM
पंडरिया से मानपुर तक पड़े बंपर वोट

नांदगांव लोस की आठ सीटों में सर्वाधिक डोंगरगांव में 84.10 और सबसे कम पंडरिया में 72 फीसदी पड़े मत

रमन-अकबर समेत 111 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
विधानसभा 2023 के पहले चरण के चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा की सभी 8 विधानसभा सीटों में बंपर वोट पड़े हैं। अपार मतदान को जहां कांग्रेस ने अपने पक्ष में करार दिया है। वहीं भाजपा का कहना है कि आम लोगों ने जिस तरह से उत्साह के साथ वोट डाले वह सत्ता विरोधी लहर कर संकेत है। सभी आठ सीटों में पंडरिया से  लेकर मोहला-मानपुर तक हर वर्ग ने लोकतंत्र के पर्व पर अपनी हिस्सेदारी दिखाई। 

राजनीतिक तौर पर यह चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मो. अकबर, विक्रांत सिंह जैसे अन्य नेताओं का राजनीितक भविष्य भी तय करेगा। कड़ी सुरक्षा के बीच समूचे लोकसभा में मतदान करने को लेकर उत्साह इस कदर नजर आया कि मतदाता देर शाम तक बूथों में कतारबद्ध होकर वोट डालने खड़े रहे।  सर्वाधिक वोट डोंगरगांव विस में 84.10 प्रतिशत मत पड़े। वहीं सबसे कम पंडरिया में 72 फीसदी मतदान हुआ। साथ ही खुज्जी विधानसभा में 82.43, डोंगरगढ़ में 81.52, नांदगांव में 79.17, खैरागढ़ में 77, मोहला में 76 तथा कवर्धा विधानसभा में 73 प्रतिशत मतदान हुआ। 

पूरे लोकसभा में महिलाओं का मतदान करने में  उत्साह नजर आया। माना जा रहा है कि दोनों राजनीतिक दलों के लोक लुभावने वायदों के बीच मतदाता मतदान केंद्रों की ओर रूख करते लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। 5 साल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं ने कतार में खड़े होकर बूथों में अपनी बारी का इंतजार करते भी देखा गया। मतदान करने पुराने मतदाताओं के अलावा नए मतदाताओं ने भी उत्साहित होकर बूथों का रूख कर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी प्रथम चरण के मतदान में जमकर भागीदारी निभाई।  

मंगलवार को प्रथम चरण के मतदान के लिए राजनांदगांव जिले के 4 विधानसभा डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी विस में 82.74 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। जबकि 80.79 फीसदी पुरूष मतदाताओं ने अपना मतदान किया। जिले के चारो विस में 81.77 प्रतिशत मतदान हुआ।  जिसमें डोंगरगढ़ विस में 84259 पुरूष व 85755 महिला कुल 171014 मतदाताओं में 80.70 प्रतिशत पुरूष व 82.36 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह राजनांदगांव में 82243 पुरूष, 85179 महिला व एक अन्य कुल 167423 मत पड़े। जिसमें 79.28 फीसदी पुरूष व 79.07 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसके साथ ही डोंगरगांव में 84382 पुरूष व 86175 महिला कुल 157781 मत पड़े। 80.52 पुरूष व 84.32 फीसदी महिला तथा खुज्जी विस में 76582 पुरूष व 81199 महिला कुल 157781 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 80.52 पुरूष व 84.32 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया।  इस तरह उक्त चारों विधानसभा में 666775 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। ऐसे में चारो विस में 81.77 फीसदी मतदान हुआ।

वोट डालने में बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ थे, उन्हें चिन्हांकित कर होम वोटिंग की सुविधा दी गई। इसके बाद भी मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़-चढक़र मतदान में हिस्सा लिया। आयोग द्वारा ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई थी और स्कॉउट-गाईड, एनसीसी के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में, तो कहीं पुलिस के जवानों ने सेवा भावना के साथ उनकी मदद भी की। लोकतंत्र के इस महापर्व में 100 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता जमुना गुप्ता और 101 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता उमेदी निषाद ने मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई।

दिव्यांगजनों ने कहा- मतदान कर हमने निभाया अपना फर्ज

पहले चरण के मतदान में दिव्यांग मतदाता भी किसी से पीछे नहीं रहे। दिव्यांग मतदाताओं को अपने दैनिक कार्यों को संपादित करने में जहां कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मतदान के दिन उन सभी कठिनाईयों को दरकिनार कर मतदान केन्द्रों में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नये मतदाताओं ने पहली बार किया मतदान

18 वर्ष के ऐसे युवा जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया था, उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने पर उन युवाओं के चेहरे पर खुशियां दिखी।

प्रथम मतदाता का हुआ स्वागत

मतदान दिवस के अवसर पर जहां युवा मतदाताओं एवं बुजुर्गों द्वारा उत्साहपूर्वक मतदान किया गया। वहीं दूसरी ओर कुछ मतदान केन्द्रों पर पहुंचने वाले प्रथम मतदाता का ढोल-बाजे बजाकर, तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।

महिला मतदाताओं के चेहरे पर झलकी खुशी

महिला मतदाताओं के चेहरे पर खुशी झलकी। महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए संगवारी मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। संगवारी मतदान केन्द्रों के महिला मतदान दलों द्वारा मतदान कराया गया। इन मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया और संगवारी मतदान केन्द्र की प्रशंसा की।

कांग्रेस की खरीदफरोख्त रही नाकाम, सरकार भाजपा की तय - अभिषेक


पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने 'छत्तीसगढ़' से अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस पूरे चुनाव में खरीदफरोख्त में व्यस्त रही। आम मतदाताओं ने सिर्फ विकासपरख सोच वाली भाजपा पर भरोसा जताया है, जिस तरह से बंपर मतदान  हुए, यह सरकार विरोधी लहर का एक संकेत है। भाजपा की राज्य में सरकार बन रही है। यह पहले चरण के चुनाव से साफ हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के अपार समर्थन से सूबे में भाजपा सत्ता में लौट रही है।

भूपेश पर भरोसा रहा बरकरार, सभी सीटों पर  कांग्रेस की जीत की ओर अग्रसर - नवाज


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने पहले चरण के मतदान के बाद कहा कि सभी सीटों पर कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। अपार मतदान भूपेश सरकार के प्रति विश्वास का एक संकेत है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत भाजपा के सभी प्रत्याशी कांग्रेस के सामने टिक नहीं पाए हैं। राज्य में कांग्रेस की सत्ता तय है।


क्र. विस प्रतिशत
1 डोंगरगांव - 84.10
2 खुज्जी - 82.43
3 डोंगरगढ़ - 81.52
4 नांदगांव - 79.17
5 खैरागढ़ - 77.00
6 मोहला - 76.00
7 कवर्धा - 73.00
8 पंडरिया - 72.00

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news