राजनांदगांव

नक्सल प्रभावित बूथों में शांतिपूर्ण मतदान
08-Nov-2023 3:37 PM
नक्सल प्रभावित बूथों में शांतिपूर्ण मतदान

एसपी ने भ्रमण कर जवानों का बढ़ाया हौसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शांतिपूर्ण रूप से प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हुआ। एसपी अंकिता शर्मा ने घोर नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षाकर्मियों का हौसला बढ़ाया। जिले के मतदाताओं ने शांति एवं सुरक्षा के माहौल में उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया। जिले के सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सुव्यवस्थित तैनाती से लोगों ने नीडर होकर बड़ी संख्या में मतदान किया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विस क्षेत्र के खैागढ़ एवं डोंगरगढ़ में 7 नवंबर को निर्धारित समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्वक वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। पुलिस महानिरीक्षक राहुल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। एसपी सुश्री शर्मा द्वारा सुरक्षा हेतु बलों की तैनाती सुव्यवस्थित ढंग से की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा संवेदनशील एवं अति नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों के साथ ही अन्य मतदान केन्द्रों पर जाकर जायजा लेकर मतदान केन्द्रों में तैनात सुरक्षा कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मतदान केन्द्रों में लगे सुरक्षा कर्मियों के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सडक़ एवं क्षेत्र की सुरक्षा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकत कर उनका हौसला अफजाई किया। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न करने पुलिस द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई  थी। जिले के सघन नक्सल प्रभावित थाना बकरकट्टा, साल्हेवारा, मोहगांव, गातापार, छुईखदान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ मतदान केन्द्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई। जिसके कारण कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। भयमुक्त एवं सुरक्षा का माहौल होने से मतदाताओं ने बढ़-चढक़र मतदान  प्रकिया में हिस्सा लिया। प्रदेश के प्रथम चरण में हुए मतदान में केसीजी का प्रतिशत सबसे आगे। मतदान उपरांत जिले के समस्त मतदान केन्द्रों से मतदान दल व सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षित अपने स्ट्राग रूम एवं गंतव्य में पहुंच गए। 

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी, थाना प्रभारी, चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने अमूल्य योगदान देने वाले एसपी ऑफिस के स्टाफ, डीआरजी के अधिकारी-जवान, जिला बल के अन्य कर्मी, केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों, नगर सैनिक, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं कोटवारों का आभार व्यक्त करते कृतज्ञता एवं बधाई दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news