राजनांदगांव

करे हन वोट, हमन ल नहीं हे, कहीं के भय, और चोट के डर- सुबेदी
08-Nov-2023 3:42 PM
करे हन वोट, हमन ल नहीं हे, कहीं के भय, और चोट के डर- सुबेदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
मोहला मानपुर के अंतर्गत मंगलवार को मतदान केंद्र बसेली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे 65 वर्षीय बुजुर्ग फूलदास सूबेदी ने मतदान करने के उपरांत उत्साहित नजर आया। उन्होंने कहा कि वह हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा निर्वाचन में अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखते कहा कि उसे किसी भी चोट का भय नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने मत का प्रयोग करके आए हैं और उन्हें किसी भी चोट का डर और भय नहीं है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने मत का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने उत्साहित होते कहा कि वोट डालने से न केवल सरकार का गठन होता है, अपितु अपने क्षेत्र और राज्य के विकास की पटकथा भी लिखा जाता है।

भविष्य के कल्पना पर लगाया मोहर

मोहला-मानपुर के अंतर्गत 70 वर्षीय वृद्ध अहिल्याबाई ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भय और प्रलोभन के अपना मतदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही वह शरीर से वृद्ध हो गई है, पर वह अपना हित और अहित को भली-भांति समझती है। उन्होंने मतदान करने के उपरांत उनसे बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जैसे अनेकों लोगों के भविष्य के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को आगे आकर और बढ़-चढक़र मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को सहभागी बनना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news