जान्जगीर-चाम्पा

चुनाव प्रेक्षकों और आयोग के अफसर ने मतदान की तैयारियों का लिया जायजा
10-Nov-2023 2:50 PM
चुनाव प्रेक्षकों और आयोग के अफसर ने  मतदान की तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 10 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक धर्मेन्द्र एस गंगवार, विशेष व्यय प्रेेक्षक राजेश टुटेजा, विशेष पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार शर्मा एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीर सागर ने जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले की संयुक्त बैठक जांजगीर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली।

     विशेष सामान्य प्रेक्षक, विशेष व्यय प्रेक्षक, विशेष पुलिस प्रेक्षक एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी विधानसभावार ली। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप मतदान प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चेक पोस्ट के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षकों ने दोनो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधा की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी एवं सक्ती कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने जिले में मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एवं एनजीआरएस में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों का निराकरण लगातार किया जा रहा है।

इस दौरान जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं सक्ती पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने विशेष प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा सघन निगरानी की जा रही है।

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा एवं 34 जांजगीर-चांपा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस प्रीति, विधानसभा पामगढ़ के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी एवं व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास, पुलिस प्रेक्षक एम अर्शी, सक्ती जिले के नियुक्त समान्य प्रेक्षक सक्ती विधानसभा मोहम्मद वाई सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 व 37 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, सक्ती पुलिस प्रेक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल, सक्ती व्यय प्रेक्षक अतुल कुमार रामदास गोखे, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, लवीना पांडेय, गुड्डु लाल जगत, जिला पंचायत सीईओ आरके खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news