बलरामपुर

कन्हर नदी में नहाते डूबा, बालक की मौत
14-Nov-2023 9:48 PM
कन्हर नदी में नहाते डूबा, बालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 14 नवंबर। नगर का 13 वर्षीय लडक़ा अपने चार मित्रों के साथ वार्ड क्रमांक 1 में कन्हर नदी में 12 बजे के करीब नहाने गया था। इसी दौरान 15-20 मिनट नहाने के बाद डूबने लगा, जिसे उसके अन्य दोस्तों के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, परंतु दोस्त भी तैरने नहीं जानते थे, जिससे उनके बचाने का प्रयास असफल रहा और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा, वही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोताखोर की टीम पहुंची, जिनके द्वारा शव को शाम  4 बजे के करीब निकला जा सका।

    नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी पंकज गुप्ता का 13 वर्षीय बेटा प्रियांशु अपने दोस्तों के साथ वार्ड क्रमांक 1 में कन्हर नदी में नहाने 12 बजे करीब आज गया था। इसी दौरान 15 से 20 मिनट नहाने के बाद वह  पानी में डूबने लगा, जिसे देखकर उसके दोस्त आयुष, अंश एवं भारत बचाने का प्रयास किया। इनमें से कोई तैरने नहीं जानता था, इससे उनका प्रयास असफल रहा और प्रियांशु पानी में डूब गया। जिसके बाद तत्काल दोस्तों ने उनके पिता पंकज को फोन किया जो तत्काल मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शाम 4.15 बजे करीब प्रियांशु का शव गोताखोरों के द्वारा निकाला गया।

छठ घाट सफाई करने के नाम पर निकला था

घर से प्रियांशु अपने घर से मां को छठ घाट सफाई करने के नाम पर निकला था, परंतु आधे घंटे बाद उसके पिता के पास दोस्तों के द्वारा डूबने की सूचना आई।

एक घंटे तक खोजते रहे पिता

अपने इकलौते पुत्र के नदी में डूब जाने की सूचना पर  बेसुध हुए पिता पंकज गुप्ता 1 घंटे तक अपने पुत्र को पानी में खोजते रहे परंतु पानी की गहराई इतनी थी कि पिता का प्रयास पुत्र को खोजने के लिए असफल रहा, इस बीच उन्होंने थाने में भी सूचना दी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news