बलरामपुर

महुआ शराब व महुआ लाहन जब्त
15-Nov-2023 3:23 PM
महुआ शराब व महुआ लाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 नवम्बर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमीजियुस एक्का के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। 

सूचना पर थाना बलरामपुर के ग्राम तातापानी में अवैध रूप से लावारिस हालात में रखे गये 50 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम जतरो में 80 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 130 किलोग्राम महुआ लाहन कुल 130 बल्क लीटर महुआ शराब तथा 280 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनील कुमार सूर्यवंशी ने बताया है की विधानसभा निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news