रायगढ़

हाथीदल ने छोटे डूमरपाली में दी दस्तक
18-Nov-2023 2:18 PM
हाथीदल ने छोटे डूमरपाली में दी दस्तक

आधा दर्जन से अधिक गांवों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 नवंबर।
शुक्रवार की रात खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे डूमरपाली में उस वक्त हडक़ंप की स्थिति हो गई जब हाथियों के एक दल ने गांव में दस्तक दी।  करीब एक दर्जन हाथियों को देखकर ग्रामीण डर के मारे अपने-अपने घरों में रहना ही मुनासिब समझा।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज के जंगलों में पिछले लंबे अरसे से हाथियों की मौजूदगी है। इस क्षेत्र के जंगलों में विचरण करने वाले हाथी आये दिन आसपास के गांव में भी पहुंच कर उत्पात मचाते हैं। छाल रेंज कोरबा वन परिक्षेत्र से जुड़ा हुआ है और हाथी का दल कभी कोरबा तो कभी रायगढ़ जिले की सीमा में आते जाते रहते हैं।

शुक्रवार की रात करीब 9 बजे हाथियों का एक दल अचानक जंगलों से निकलकर खरसिया क्षेत्र के ग्राम छोटे डूमरपाली पहुंच गया। गांव के ग्रामीणों ने  बताया कि उन्हें जरा भी यकीन नहीं था, हाथियों का दल उनके भी गांव में दस्तक दे सकता है। ग्राम छोटे डूमरपाली में हाथियों के आने की सूचना तत्काल आसपास के गांव वालों को लग गई और फिर जहां कुछ लोग अपने अपने घरों में ही दुबक गए वही कुछ लोग अपने अपने परिजनों के घर आने तक डरे सहमे रहे।

गांव के युवा नवीन दर्शन ने बताया कि हाथियों द्वारा गांव में किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं की गई है। हाथियों की संख्या करीब 10 के आसपास है और अभी भी खरसिया के चोढ़ा क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। गांव में हाथियों के आने की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। आशंका जताई जा रही है हाथियों का यह दल ऐडु की तरफ से नवागांव, झिठीपाली, पामगढ़ होते हुए ग्राम छोटे डूमरपाली तक पहुंचा था और सुबह बड़े डूमरपाली की सीमा तक आ पहुंचा था। गांव में हाथियों की आमद के बाद गांव-गांव में मुनादी कराकर लोगों को हाथियों की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news