रायगढ़

खरसिया विस में कथित शराब बांटने को लेकर गर्माया विवाद
18-Nov-2023 6:20 PM
खरसिया विस में कथित शराब बांटने को लेकर गर्माया विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ की हाट सीट कहे जाने वाली खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरमापाली में कल मतदान के समय कुछ कांगे्रसी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को शराब बांटे जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने पर की गई मारपीट और गर्मा गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे भाजपा और कांगे्रस के दो-दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने तक लाया था उसके बाद जहां कांगे्रस कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया, लेकिन इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी तक नही छोड़ा गया। जिसके चलते नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतरा रोड थाने का घेराव करते हुए उमेश पटेल की दादागिरी, पुलिस की तानाशाही बताते हुए थाने के भीतर घुसकर विरोध भी किया।

इस दरम्यान पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी थाने में मौजूद नही था। जिसके चलते मामला लगातार और गर्माते जा रहा है। इस संबंध में पकड़े गए दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्होंने कांगे्रस कार्यकर्ताओं को शराब बांटने से रोका था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें दोपहर 12 बजे से लेकर अब तक थाने में बिठाकर धमकियां दी जा रही है कि जैसा बोला जा रहा है वैसे करें अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news