रायगढ़

दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने सपत्निक डाले वोट
18-Nov-2023 6:20 PM
दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने सपत्निक डाले वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों के लिये कल सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह रायगढ़ विधानसभा के भाजपा और कांगे्रस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान तहत 17 नवंबर की सुबह रायगढ़ विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक ने अपनी पत्नी सुषमा नायक के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने भी पत्नी के साथ केलो विहार मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।

रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने मतदान करने के बाद कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार किसी का होता है वह मताधिकार होता है। मतदान करने का अधिकार होता है। रायगढ़ विधानसभा के सभी लोगों से छत्तीसगढ़ के सभी जनता जर्नादन से मेरा निवेदन है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और हमें अपना आर्शीवाद प्रदान करें। ओपी चौधरी ने यह भी कहा कि निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार बनने से जो संकल्प पत्र के वादे हैं पूरे हो सकते है और डबल इंजन की सरकार केवल भाजपा ही बना सकती है। क्योंकि केन्द्र में मोदीजी का आना तय है, इसलिये भाजपा को आर्शीवाद दें मै लोगों से अपील करता हूं।

रायगढ़ विधानसभा के कांगे्रस प्रत्याशी प्रकाश नायक ने वोट डालने के बाद कहा कि आज छत्तीसगढ़ में मतदान की तिथि है, और मतदान एक बड़ा त्यौहार है और मंै इसमें भाग लेने आया हूं और आप सभी से अपील करता हूं कि सभी मतदान अवश्य करें।

प्रकाश नायक ने कांगे्रस पार्टी को लेकर कहा कि कांगे्रस का लहर चल रहा है। भूपेश है तो भरोसा है का नारा पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। गांव हो या शहर हो हर जगह सरकार की उपलब्धियां है वह लागू हो रही है सब उस पर अमल कर रहे हैं, और हमारा काम बोल रहा और काम के आधार पर हमें वोट मिलेगा। प्रकाश नायक ने कहा कि जब से प्रदेश में कांगे्रस सरकार आई है तब से हर वर्ग का काम हो रहा है। सभी लोग सरकार के क्रियाकलाप से खुश हैं। इस बार के चुनाव में जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है।

खरसिया विधानसभा के कांगे्रस प्रत्याशी उमेश पटेल ने कहा कि कांगे्रस के प्रति लोगों का रूझान है और उनका वोट मिलेगा ऐसा लगता है। उमेश पटेल ने यह भी कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बन रही है। इसी तरह जिले के चारों विधानसभाओं में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने एकल व पत्नी के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर वोट डाले और जनता जर्नादन से हर हाल में वोट डालने की अपील भी की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news