बलौदा बाजार

मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह, जिले में 75 फीसदी से अधिक मतदान
18-Nov-2023 6:32 PM
मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह, जिले में 75 फीसदी से अधिक मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार-भाटापारा, 18 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में बलौदाबाजार भाटापारा जिले के मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की वापसी पूरी हो गई है। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी शनिवार की सुबह 4 बजे तक पूरी हो गई है। मशीनों के जमा करने के साथ ही स्ट्रांग रूम में सीलिंग की प्रक्रिया भी सुबह लगभग 11 बजे पूरी कर ली गई है। इस दौरान सभी आब्जर्वर,सभी प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधिगण सहित रिटर्निग अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अंतिम आंकड़े अनुसार जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के 8 लाख 94 हजार 582 मतदाताओं में से 6 लाख 72 हजार 544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें 3 लाख 38 हजार 758 पुरुष, 3 लाख33 हजार 775 महिला एवं 11 अन्य शामिल है।

जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 75.71 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 74.65 प्रतिशत है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 कसडोल में 2 लाख 69 हजार 969 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 74.65 प्रतिशत है। इसमें 1 लाख 36 हज़ार 44 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख33 हजार 923 महिला मतदाताओं ने मतदान किया,जो डाले गए मतों में पुरूष मतदाता 75.04प्रतिशत एवं महिला मतदाता 74.26 प्रतिशत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news