बलौदा बाजार

तेज रफ्तार बाइक चालक ने दूसरे बाइक को ठोका, मौत
20-Nov-2023 3:32 PM
तेज रफ्तार बाइक चालक ने दूसरे बाइक को ठोका, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। ग्राम मुंडा शनिवार की शाम को एक प्राइवेट स्कूल का शिक्षक व उसके साथी ग्राम परसापाली छट्टी कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां से वापस आ रहे थे कि तहसील चौक के पास 7.30 बलौदाबाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक के चालक ने दूसरे बाइक चालक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक व उसके साथी को सामुदायिक अस्पताल लवन पहुंचाया। जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, एक्सीडेंट करने वाला बाइक चालक फरार हो गया। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुण्डा का रहने वाला रम्हैया साहू पिता धनेश साहू उम्र 48 वर्ष अपने शिक्षक साथी कोलिहा निवासी अजय श्रीवास उम्र 52 वर्ष के साथ अपने पैशन प्रो. वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम वी 1289 से ग्राम परसापाली छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। शिक्षक व उसके साथी वहा से वापस आ रहे थे। लवन के तहसील चौक पहुंचे हुए थे, कि इसी दौरान बलौदाबाजार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए प्राइवेट स्कूल के शिक्षक व उसके साथी को जबरदस्त ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे शिक्षक को ठोकर लगने की वजह से घटना स्थल पर बेहोश हो गया था। जिससे आसपास के लोगों ने शीघ्र ही लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा शिक्षक को मृत घोषित कर दिया गया। वही मृत शिक्षक साहू के पीछे में बैठा दूसरा शिक्षक को सामान्य चोंटे आई है, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद ठीक है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक्सीडेंट करने वाला युवक के साथ में और भी युवक था, जिसे सिर व अन्य जगहों पर चोंट के निशान लगे हुए थे। जिसका प्राथमिक उपचार के लिए उन्हीं युवकों के द्वारा लवन के सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया था। जहा से उसे बलौदाबाजार में रिफर कर दिया गया है।

फिलहाल अभी तक लवन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। लवन पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर उक्त मामले की जांच विवेचना में लगी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news