रायपुर

पारधी, धार गिरोह नहीं ग्रिल कटर गिरोह की वारदातें
21-Nov-2023 4:05 PM
पारधी, धार गिरोह नहीं ग्रिल कटर गिरोह की वारदातें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। 
छत्तीसगढ़ में अब तक चोरी,डकैती लूट की घटनाओं के पीछे पारधी गिरोह, धार गिरोह, गंजाम  गिरोह, मेरठ गिरोह के नाम चर्चित रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में एक नए गिरोह ग्रिल कटर के प्रदेश में सक्रिय हुआ है। इस गिरोह ने राजधानी से लेकर महासमुंद जिले में वारदाते की है। इन दोनों जिलों में इनकी सक्रियता को देखते हुए पुलिस का आंकलन है कि गंजाम (ओडिशा) गिरोह के लोगों ने ही नाम बदला हो। ओडिशा की सीमा से करीब होने की वजह से इन्हीं दो जिलों को टारगेट किया हो ताकि वारदात के बाद आसानी से सीमा पार कर सकें?

यह शातिर ग्रिल कटर गैंग  रायपुर शहर में पिछले 2 दिनो में करीब 3 सूने घरो को अपना निशाना बनाकर नगदी समेत लाखो रूपयो के जेवरात पर हाथ साफ कर चुका है। पहले ये गैंग सूने मकानों की रैकी करता है और किसी भी समय अपने साथ लेकर चल रहे कटर से घर की खिडक़ी की ग्रिल बडी ही सफाई से काटकर घर में रखे नगदी और कीमती जेवर चोरी कर फरार हो जाता है।इसी तरीके से, आजाद चौक थाना इलाके में स्थित समता कॉलोनी निवासी कोयला कारोबारी साकेत सिंघानिया 18 नवबंर की शाम 6 अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अवंतिविहार इलाके में सतसंग भवन के पास स्थित अपने परिचित के घर मिलने गये थे।जब करीब 8 बजे रात को वापस अपने घर आये तो मेनगेट खोलकर अंदर गये तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला।जैसे-तैसे दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे तो कमरो में सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गये। चोर घर की पिछली खिडक़ी की ग्रिल काटकर कमरो में रखी दो लोहे की अलमारी तोडक़र इसमें रखे डेढ़ लाग रूपये नगदी समेत हीरे का हार,सोने,चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए।वही 19 नवंबर की रात में इस शातिर गैंग ने दो बडी चोरियां रायपुर से लगे माना बस्ती में अंजाम दिया है।इस शातिर गैंग ने माना स्थित सिद्दीविनायक कॉलोनी में रहने वाले एक जमीन कारोबारी सुरेन्द्र साहु के सुने घर को अपना निशाना बनाया।बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी भी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट गार्डन टहलने गये थे तभी इसी बीच मौका देखकर घर की पिछली खिडकी का ग्रिल काटकर अलमारी तोडक़र उसमें रखे करीब 7 लाख नगदी और लाखों के जेवर समेत करीब 15 लाख रूपयो का माल ले उड़े।वही इस गैंग ने दुसरी वारदात भी माना के ब्लॉक 11 में रहने वाले संदीप मंडल के घर पर अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक कारोबारी संदीप मंड़ल अपने परिवार के साथ पखांजुर गये हुए थे तभी शातिर चोरो ने घर की पिछली खिडक़ी की ग्रिल काटकर अलमारी में रखे 10 हजार नगदी समेत लाखो के जेवर चोरी कर फरार हो गये।

कारोबारी जब वापस अपने घर आये तब उनको चोरी होने का खुलासा हुआ जिसकी एफआईआर माना थाना पुलिस से की है...मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट समेत पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।इन सभी चोरियों में गौरतलब बात ये है कि शातिर गैंग ने ये चोरियो की वारदात को अंजाम तब दिया है जब पुलिस चुनाव आचार सहिंता का पालन करवाने में मशगुल थी।इतना ही नही इस शातिर ग्रिल कटर गैंग ने रायपुर समेत दुर्ग, महासमुंद और कांकेर में भी इसी पैटर्न पर चोरियां कर पुलिस की नींद उडा दी है।लगातार हो रही वारदातो के बाद पुलिस के आलाधिकारियो ने सभी थाना प्रभारियो को रात्रिगश्त बढाने और मुस्तैदी से करने के निर्देश दिये है।फिलहाल ये शातिर चोर गैंग पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news