बलौदा बाजार

सरकारी स्कूल से कंप्यूटर चोरी
21-Nov-2023 7:57 PM
सरकारी स्कूल से कंप्यूटर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन/बलौदाबाजार, 21 नवंबर। जिले के लवन थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने ग्राम डोंगरा के शासकीय स्कूल में 18-19 नवंबर की दरमियानी रात कक्षा में रखे कंप्यूटर चोरी कर ली। पुलिस द्वारा शिकायत पश्चात अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इस संबंध में प्रार्थी योगेश कुमार साहू व्याख्याता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि 19 नवंबर की रात्रि सरकारी हाई स्कूल डोगरा में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल भवन का ताला तोडक़र एक सेट कंप्यूटर मॉनिटर सीपीयू यूपीएस का चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी रविवार को सुबह स्वीपर को स्कूल पहुंचने पर हुई। उसके द्वारा सरपंच उप सरपंच व शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष को दूरभाष से इसकी जानकारी दी गई।

सभी सदस्यों व स्कूल के प्रभारी प्राचार्य द्वारा मुआयना करने पर शाला भवन से अज्ञात चोरों द्वारा एक  मॉनिटर, एक  सीपीयू, एक यूपीएस अनुमानित राशि 25 हजार रुपए चोरी कर लिया गया। इससे पहले भी एक बार यहां चोरी हुई थी। जिसमें अब तक चोर पकड़ से बाहर है।

बाइक पार

ग्राम हरदी निवासी एक व्यक्ति की बाइक उसे दौरान पर हो गई, जब वह सब्जी खरीदने के लिए लवन बाजार आया हुआ था। मामले में प्रार्थी धनसाय कुम्हार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 19 नवंबर को वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एवाय 7094 को बाजार चौक लवन के आरा मिल के सामने खड़ी कर सब्जी लेने गया था। वापस आया तो बाइक गायब थी, आसपास पतासाजी के उपरांत शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में  धारा 380 पंजीबद्ध कर किया गया है।

किसान के घर से धान का बोरा पार

ग्राम मांडर कला थाना सिमगा निवासी कृष्ण कुमार बंजारे ने अपने घर में रखे धान के बोरे के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख है कि उसने 10 नवंबर को खेत के धान को मिसाइ बाद 74 बोरी में भरकर घर के आंगन में रखा था। रात्रि करीब 11 बजे खाना खाकर अपने घर के अंदर परिवार के साथ सो गए।

 सुबह उठा तो देखा कि रखे गए बोरी में एक बोरी अलग से गिरा हुआ था। जो शंका होने पर बोरी को गिना जिसमें चार बोरी में भर कर रखा गया। दो कुंटल धान कीमत 5 हजार गायब था। त्यौहार एवं चुनाव में व्यस्त होने के चलते मामले की शिकायत 20 नवंबर को दर्ज कराई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news