बलौदा बाजार

सडक़ के अधूरे निर्माण से उड़ रहा धूल का गुबार, आवाजाही में परेशानी
21-Nov-2023 8:01 PM
सडक़ के अधूरे निर्माण से उड़ रहा धूल का गुबार, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 नवंबर। सडक़ के अधूरे निर्माण से धूल का गुबार उड़ रहा है, जिससे राहगीरों व मार्ग के किनारे निवासरत लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

  वर्तमान में सडक़ पर बिछाई गई मुरूम व गिट्टी पर पानी का छिडक़ाव नगर पालिका द्वारा सुबह किया जा रहा है, परंतु इस मार्ग पर यातायात के अत्यधिक दबाव एवं वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ रहा है,  जिससे पैदल एवं दुपहिया में आने वाले लोगों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं धूल के गुबार की वजह से नगर पालिका की श्वेत भवन भी पूरी तरह मालिन हो गई है।

नगर पालिका कार्यालय भवन के सामने से गुजरने वाली यह मार्ग डॉ. खूबचंद बघेल उद्यान से कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग को जोड़ती है। आमजनों द्वारा पिछले 7-8 वर्षों से निर्माण की मांग पश्चात नगरीय निकाय मंत्री द्वारा इसके निर्माण हेतु राशि प्रदान करने व निविदा स्वीकृत हो जाने के पश्चात ठेकेदार द्वारा समय अवधि समाप्त होने के पश्चात कार्य प्रारंभ किया गया था परंतु भुगतान संबंधित जारी गतिरोध के चलते कार्य बंद कर दिया गया।

यह जिला मुख्यालय का सर्वाधिक व्यस्तम मार्ग और प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थियों व आमजनों का आवागमन होता है। वहीं  बड़ी वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ रहा है। इस वजह से मार्ग के किनारे निवासरत लोगों के अलावा इस मार्ग पर पडऩे वाले कार्यालय एवं अस्पताल के मरीज अत्यधिक परेशान हैं।

आमजनों ने पालिका के प्रतिनिधियों से पक्ष विपक्ष की राजनीति को परे रखकर इस बहु प्रतीक्षित सडक़ के लंबित निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।

पूर्णता तिथि के 9 माह बाद भी अधूरा है निर्माण

संबंधित कार्य के ठेकेदार को 23 दिसंबर 2022 को इस सडक़ निर्माण का कार्य आदेश जारी हुआ था। कार्य पूर्णता की अवधि 5 माह अर्थात फरवरी 2023 थी, जबकि निर्माण कार्य ही अप्रैल में प्रारंभ किया गया जो करीब 15 दिन जारी रहने के बाद पुन: ठप पड़ा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news