रायपुर

उगते सूर्य को अघ्र्य, सुख-समृद्धि की कामना
21-Nov-2023 8:07 PM
उगते सूर्य को अघ्र्य, सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 21 नवंबर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ आस्था के साथ नगर पंचायत के पार्षद राजा राय के निवास पर आस्था के साथ मनाया गया। पार्षद राजा राय के यहां कई वर्षों से छठ महापर्व की परंपरा चलती आ रही है। डूबते सूर्य को अर्ध अर्पित कर व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की सोमवार की सुबह उठने सूर्य को अघ्र्य देकर छठ व्रतिया ने व्रत का पारण किया।

रविवार शाम अस्तानचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया दूसरी और युवाओं ने पटाखे फोडक़र खुशी मनाएं छठ पर्व पर महिलाओं प्रमुख रूप से पुत्र पुत्री प्राप्ति बच्चों की लंबी उम्र निरोगी शरीर तथा परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है।

इस अवसर पर महिलाओं ने गन्ने का मंडप सजाकर पूजा की छठ पूजा के प्रसाद में घरों में बने ठेकुआ मौसमी फल गाना आदि रखा रखकर पूजा अर्चना की। नगर की महिलाओं ने पार्षद राजा राय के निवास में भक्ति माहौल के बीच छठ माता की पूजा की, पार्षद के निवास में नगर के जनप्रतिनिधि सहित आसपास के नेताओं ने बधाई देने उनके निवास पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news