रायगढ़

रेडियोलॉटिस्ट की कमी से जिला अस्पताल का सोनोग्राफी सेंटर बंद
25-Nov-2023 2:44 PM
रेडियोलॉटिस्ट की कमी से जिला अस्पताल का सोनोग्राफी सेंटर बंद

मरीजों को हो रही परेशान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 नवंबर।
जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज अस्पताल शुरू होने के बाद लोगों को बेहतर सुविधाओं की कमी बनी हुई है। रायगढ़ के जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की कमी के कारण सोनोग्राफी सेंटर बंद पड़ा हुआ है लिहाजा सोनोग्राफी के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट नौकरी छोड़ दी है जिससे यहां मरीजों की सोनोग्राफी नहीं हो रही है और मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति की गई थी, लेकिन कुछ माह ही काम करने के बाद रेडियोलाजिस्ट नौकरी छोड़ दी। इसके बाद से अब माहभर बितने को आ गया, लेकिन अभी तक यहां नए रेडियोलाजिस्ट की भर्ती नहीं हो सकी। ऐसे में यहां उपचार कराने आने वाली गर्भवती माताएं व अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज पहुंचते हैं तो डॉक्टरों द्वारा बीमारी को देखते हुए सोनोग्राफी कराने की सलाह देते हैं, लेकिन यहां सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को निजी लैब जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अधिक रुपए देने पड़ते हैं।

जिला अस्पताल के अंतर्गत एमसीएच का भी संचालन किया जाता है। इसलिए रोजाना दर्जनभर से अधिक गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए पहुंचती है, जिसमें जांच के बाद लगभग सभी को सोनोग्राफी की जरूरत पड़ती है। संबंधित डाक्टरों द्वारा सोनोग्राफी लिखे जाने के बाद मरीज सीधे जिला अस्पताल पहुंचते हैं।

यहां आने पर यह बताया जाता है कि सोनोग्राफी सेंटर बंद है, अगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाओगे तो वहां हो सकता है, जिससे मरीजों को दोबारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल आना पड़ता है, लेकिन यहां भी इनका सोनोग्राफी नहीं हो पाता, क्योंकि वहां के कर्मचारी पर्ची देखते ही यह बोलते हैं कि यह पर्ची यहां नहीं चलेगा, अगर यहां सोनोग्राफी कराना है तो यहां जांच कराना पड़ेगा, ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news