रायगढ़

अंडर 16 क्रिकेट: रायगढ़ ने कोरिया को 152 रन से हराया
26-Nov-2023 2:58 PM
अंडर 16 क्रिकेट:  रायगढ़ ने  कोरिया को 152 रन से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  26 नवंबर।
बीसीसीआई द्वारा आदेशित एवं सीएससीएस द्वारा निर्देशित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में जिला रायगढ़ ने जिला कोरिया की टीम को 1 पारी और 152 रन के भारी अंतर से पराजित किया।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंबिकापुर के स्टेडियम मे प्लेट ग्रुप का अंडर 16 टूर्नामेंट जारी है। इसमें सरगुजा, कोरिया और रायगढ़ की टीम शामिल हो रही है। पहले मैच में रायगढ़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अंकित बंजारे के 51 रन, नमन वलेचा के 24, दैविक महामिया के 28, विवेक दुबे के सहारे 248 रन बनाए। इसके जवाब मे कोरिया टीम ने खेलते हुए मात्र 64 रन मे पूरे विकेट खो दिए। फॉलो ऑन खेलते हुए कोरिया को दूबारा बैटिंग करनी पड़ी। दूबारा बल्लेबाजी करते हुए कोरिया की टीम मात्र 30 रन पर दूबारा ऑलआउट हो गई।

रायगढ़ की शानदार गेंदबाजी के पीछे अंशुल सिंह के 8 विकेट, अंकित मिश्रा के 4, निखिल पटेल के 4 और विवेक वरदान दुबे के 4 विकेट शामिल है। रायगढ़ का अगला मैच दो दिवसीय आधार पर सरगुजा जिले की टीम से खेला जाएगा। जिले की जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news