रायगढ़

भाई के साथ मिलकर महिला ने की पति की पिटाई
28-Nov-2023 2:26 PM
भाई के साथ मिलकर महिला ने की पति की पिटाई

उपचार के दौरान हुई मौत, महिला गिरफ्तार, भाई फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 नवंबर।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके जाने की जिद के बीच हुए विवाद में महिला ने भाई के साथ मिलकर पति की हाथ मुक्का, डंडे से बेदम पिटाई कर दी। जिससे गंभीर चोट आने पर आहत को इलाज के लिये अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में लैलूंगा पुलिस ने आरोपी महिला को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना के बाद से महिला का भाई फरार हो गया है, पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक बीते 25 नवंबर को ग्राम सिहारधार में रहने वाले उजल साय सिदार (55) द्वारा उसके भतीजे दिनेश गोंड (30) के साथ उसकी पत्नी लक्ष्मी सिदार और साले ने मारपीट करने से अस्पताल में भर्ती करने और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने  रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में मारपीट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी दरमियान आहत दिनेश सिदार की उपचार के दौरान मौत हो जाने की सूचना थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मिली। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर तत्काल आरोपियों की पतासाजी किया गया और आरोपी महिला लक्ष्मी सिदार (22) को हिरासत में लिया गया, आरोपी रविदास निवासी बागबहार जिला जशपुर फरार है।

आरोपिया लक्ष्मी सिदार ने बताया कि दिनेश सिदार के साथ पिछले दो वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिवार की रजामंदी से रीति रिवाज के साथ शादी कर ग्राम सिहारधार साथ रह रहे थे, इनका डेढ़ वर्ष की बेटी है। 

शादी के बाद से दोनों पति-पत्नी के मध्य हमेशा विवाद होते रहता था। 21 नवंबर को भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होने से मायके जाने के लिए अपने भाई रविदास को बुलाई। दूसरे दिन 22 नवंबर के दोपहर भाई रविदास मोटरसाइकिल में अपने दोस्त के साथ गांव सिहारधार आया था जिसके साथ मायके जाने लगी तो दिनेश मना करने लगा और बच्चे को छोडक़र जाओ कहकर बच्चे की छीनने लगा। दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा विवाद में रविदास भी उसकी बहन का साथ देने लगा और मारपीट के बीच रविदास सडक़ पर पड़े बांस के डंडा से दिनेश के सिर और अन्य जगहों पर मारकर चोट पहुंचाया जिससे दिनेश वहीं बेहोश हो गया।

घायल अवस्था में दिनेश को उसके परिवार वाले लैलूंगा अस्पताल लेकर गए जहां से उसे रायगढ़ रेफर किया गया। रायगढ़ अस्पताल से आहत को और बेहतर इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर ले जाने की सलाह दिए परिवारजन आहत को लैलूंगा लेकर आ रहे थे। 

इसी बीच रास्ते में दिनेश बेहोश हो गया जिसे सीएचसी लैलूंगा लेकर गए जहां उसे डॉक्टर ने मृत बताया। आरोपिया लक्ष्मी सिदार को रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है। फरार आरोपी रविदास निवासी बागबहार जिला जशपुर की लैलूंगा पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news