रायपुर

कांग्रेस को लगी कोरोना योद्धाओं की आह, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सत्ता पलटी
03-Dec-2023 4:22 PM
कांग्रेस को लगी कोरोना योद्धाओं की  आह, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सत्ता पलटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना के बाद जनता का निर्णय सामने आ गया है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि जनता का आदेश शिरोधार्य है जो सरकार कर्मचारियों से वादा खिलाफी करती है तथा शासकीय कर्मचारियों की अपेक्षा करती है।उस सरकार को हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ता है। कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने, अनियमित कर्मचारीयों, संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों के सेवा समाप्ति जैसे निर्णय सरकार को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी 55 विधानसभा में दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतिष्ठापूर्ण सीटों पर जीत हार का कारण बनी है।

छत्तीसगढ़ नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत ने नतीजों को लेकर कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सत्ता को पलटा है। एक वाट्एप पोस्ट में रीना ने अपने बयान में कहा कि पूरे 5 वर्षों तक घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने की गुहार लगाया आवेदन, निवेदन, भेंट मुलाकात, अधिवेशन और सम्मेलन कर वादे याद दिलाने के बाद अन्य तरीकों से  सरकार

तक अपनी बात रखी लेकिन 

लेकिन सत्ता के नशे में चूर भूपेश बघेल की सरकार द्वारा 5000 हड़ताली कर्मचारियों को  बर्खास्त और निलंबित कर दमनात्मक कार्यवाही की गई, किये गए वादे पूरे नही किये, साथ ही षडयंत्र पूर्वक हड़ताल स्थल में अपने प्रतिनिधी भेजे वादे किये और हड़ताल तुड़वाया फिर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली रोकी, वेतन रोका जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं )में  रोष व्याप्त था। जिसकी परिणति छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भुगतना पड़ा। वहीं संयुक्त संविदा, अनियमित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गड़पाले ने आज के नतीजों के बाद एक बयान में 25 नवंबर को अपने अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि हमने पहले ही बता दिया था कि सरकार भाजपा की बन रही है। और सारे एक्जिट पोल गलत साबित हुए।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news