बस्तर

ठेकेदार की लापरवाही से गई मजदूर की जान, पुलिस ने दर्ज किया मामला
07-Dec-2023 9:07 PM
ठेकेदार की लापरवाही से गई मजदूर की जान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 माह पहले घर निर्माण के दौरान हुआ था हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 दिसंबर। बस्तर जिले के करपावण्ड में दो माह पहले घर निर्माण में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच की। इसके बाद ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि थाना करपावण्ड के जैबैल पोलेबेडापारा में रहने वाला सुंदर बघेल पिता कलम बघेल (32 वर्ष) 20 अक्टूबर को ग्राम जैबेल -1 में गिरधारी पटेल के घर मकान छत ढलाई में मजदूरीकरने गया था। गांव का कवल कश्यप के द्वारा ठेका में काम लेकर घर से बिजली मीटर बोर्ड से तार कनेक्शन बिना किसी सुरक्षा उपाय के करंट लेकर घर छत में लाकर कार्य में लगाया था। काम के लिए कंक्रीट वाइब्रेटर मशीन लाया गया था,  मशीन को सुंदर बघेल को चलाने दिया गया था।

सुंदर बघेल द्वारा मशीन चलाने के दौरान कांक्रीट वाइब्रेटर मशीन में करंट आने से छत में सुंदर बघेल अचानक बिजली करंट लगने से गिर पड़ा। उसे घायल देख उसके साथियों ने उसे बेहोशी हालत में सीएचसी बकावण्ड लेकर गये, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया, वहीं परिजनों के द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया।

जांच में मकान स्वामी गिरधारी पटेल के द्वारा मकान निर्माण में लगने वाले सभी वस्तुओं को उपलब्ध कराया गया था, ठेकेदार कवल कश्यप के द्वारा मात्र मजदूरों से संबंधित व्यवस्था कराया गया था। मकान निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों का पालन न कर लापरवाहीपूर्वक कार्य करवाना पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 (ए) भादवि का मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news