बस्तर

मोटरसाइकिल दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, जुर्म दर्ज
08-Dec-2023 10:31 PM
मोटरसाइकिल दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 दिसंबर। बस्तर थाना क्षेत्र के सालेमेटा-2 में रहने वाले एक युवक को गांव के ही युवक के द्वारा नई मोटरसाइकिल कम कीमत में दिलाने के नाम पर उससे पैसे ले लिया, उसके बाद से लगातार फोन बंद आने के साथ ही मोटरसाइकिल न दिलाने पर थाना में 420 का मामला दर्ज किया गया है।

प्रार्थी शंकर भद्रे (26) सालेमेटा-2 ने बस्तर थाना आकर मामला दर्ज कराया कि आरोपी प्रभुराम नेगी के द्वारा नई मोटर सायकल दिलाने के नाम से 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। वर्ष 2022 में दीपावली के समय आरोपी प्रभू नेगी प्रार्थी के घर आकर मोटर सायकल की जरूरत होने व कम कीमत में मोटरसाइकिल दिलाने की बात कही।

प्रभू नेगी ने प्रार्थी को बताया कि एजेन्सी से मोटर सायकल लेने पर एक लाख रुपए लगेगा, वहीं मेरे द्वारा लेने पर 60 हजार रूपये में वाहन दिला दूंगा। प्रार्थी इस बात को सुनने के बाद आरोपी की बातों में आकर   60 हजार रूपये दे दिया, करीब एक सप्ताह बाद प्रभू नेगी के द्वारा काला नीला रंग स्पेन्डर मो. सा. जो बिना नम्बर का था, उसे दे दिया, गाड़ी का पेपर भी दिया, लेकिन एक सप्ताह बाद प्रभूराम नेगी घर आने के बाद प्रार्थी को अपने बातों के जाल में फंसाते हुए कहा कि जिस गाड़ी का पेपर दिया गया है वह उस वाहन का न होकर दूसरे का है, साथ ही दूसरा पेपर बनाना पड़ेगा कहते हुए स्पेन्डर मोटर सायकल को लेकर गया। उसके बाद से फोन करने के बाद भी फोन न उठाने के साथ ही उसने घर आना भी बंद कर दिया। उसका मोबाइल बंद बता रहा था।

प्रभूराम नेगी ने गलत तरीके से मोटर सायकल को 60 हजार रूपये में बिक्री कर पुन: मोटर सायकल को वापस लेकर धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news