धमतरी

कुरुद में हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक कल
10-Dec-2023 4:19 PM
कुरुद में हार के बाद कांग्रेस  की समीक्षा बैठक कल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 दिसंबर। 
विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिख्सत की असली वजह का पता लगाने कांग्रेस ने कुरुद में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। जिसमें जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के पराजित प्रत्याशी सहित संगठन के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुनावी हार का पता लगाएंगे। 

कुरुद विधानसभा चुनाव कार्यालय केनाल रोड काली मंदिर के पास सोमवार को दोपहर 1 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षशरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी, पार्टी प्रत्याशी तारिणी नीलम चंद्राकर की उपस्थिति में बीते विधानसभा चुनाव परिणाम के संबंध में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई गई है। जिसमे संस्थाओं में काबिज जनप्रतिनिधियों, संगठन के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर प्रत्येक गांव के परिणाम की समीक्षा की जावेगी। ज्ञात हो कि मतदान के फौरन बाद क्षेत्र के चार नेताओं को चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप में पीसीसी ने नोटिस जारी किया था। इनके अलावा भी बहुत से निर्वाचित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी अपनी पुरी उर्जा चुनाव में नहीं लगा पाए इसकी असली वजह भी समीक्षा में सामने आ सकती है। 

कुछ पार्टी नेताओं का कहना है कि एक राजनीतिक दल के रूप में हार जीत की समीक्षा जरूरी और मजबूरी दोनों हैं। हार की समीक्षा नहीं करेंगे तो भविष्य के चुनाव में उचित योजना नहीं बना सकेंगे और अपनी कमजोरी छिपाने तथा मौजूदगी बनाये रखने के लिए निरर्थक बयानबाजी मजबूरी है। इस लिए भविष्य में कोई निर्रथक बयानबाजी सार्वजनिक ना हो जिससे पार्टी की बदनामी हो इस लिए पार्टी के अंदर हार की समीक्षा होनी चाहिए।

लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में ईमानदारी और निष्पक्षता जरुरी है तभी हार के वास्तविक कारण उजागर होंगे, जिससे हमें सुधार करने का मौका मिलेगा।।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news