बस्तर

रेंज स्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा, हुलेश्वर अव्वल
11-Dec-2023 4:51 PM
रेंज स्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा, हुलेश्वर अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 दिसंबर।
मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का गत दिनों पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन जगदलपुर में द्वितीय दौर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें हुलेश्वर जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. बी. सूरीबाबू, सेवानिवृत संयुक्त संचालक (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जिला बस्तर, जगदलपुर, डॉ. पी.एन. अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, मेनब्रांच एस.बी.आई. चौक, जगदलपुर एवं उर्मिला आचार्य, (शिक्षाविद् राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त / लेखिका एवं समाज सेविका), जिला बस्तर, जगदलपुर उपस्थित रहे। 

इस प्रतियोगिता में जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर के नामांकित 18 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
जुरी पैनल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई है, जिसमें प्रधान आरक्षक 528 हुलेश्वर जोशी, जिला नारायणपुर  ने प्रथम, प्रधान आरक्षक 87 धमेन्द्र सिंह कुंजाम, जिला कोण्डागांव  द्वितीय एवं महिला आरक्षक 1028  पद्मिनी साहू, जिला कांकेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्रधान आरक्षक हुलेश्वर जोशी ने कहा कि मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए  रेंज स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अत: मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि मैं मानव अधिकार और संवैधानिक अधिकारों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करूं।
विदित हो कि मैं ‘मानव अधिकार के अनछुए पहलू’ नामक एक किताब भी लिख रहा हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news