बलरामपुर

अवैध धान भंडारण, 2 घरों में छापा, 265 बोरी धान जब्त
11-Dec-2023 7:21 PM
अवैध धान भंडारण, 2 घरों में छापा, 265 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 दिसंबर।
अवैध धान भंडारण की सूचना मिलने पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने दो लोगों के घर छापामार कार्रवाई करते हुए 265 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया है।

तहसीलदार विष्णु गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत विजयनगर के निवासी अली मोहम्मद और शमीम के द्वारा अवैध रूप से भंडारण लगभग 265 बोरी धान जब्त किया गया है।

जांच में पाया गया कि अली मोहम्मद के द्वारा 65 बोरी धान अवैध रूप से दूसरे राज्य से लाकर अपने घर में भण्डारित किया गया था। इसी प्रकार शमीम के द्वारा भी 200 बोरी अवैध धान दूसरे राज्य लाकर और कोचियों से खरीदकर अपने घर में भण्डारित किया गया था। 

तहसीलदार विष्णु गुप्ता ने दोनों लोगों के द्वारा अवैध रूप से भण्डारित किये गए 265 बोरी धान को जब्त कर कार्यवाही की है।

कोचियों-बिचौलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news