रायपुर

महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, एक महिला पुलिस के हाथ
16-Dec-2023 4:07 PM
महतारी वंदन योजना  में फर्जीवाड़ा, एक महिला पुलिस के हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर।
भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार  महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1000/-रूपए दिए जाएंगे।
कुछ लोगो ने फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है। ये लोग   योजना के फार्म भरवाकर पैसे ले रहे हैं।।इस तरह का गलत कार्य करते हुए  कूछ लोगो को कल रमण मंदिर के कुम्हार पारा में दो लोग ऐसे ही फार्म जमा करवा रहे थे। इनमें एक महिला थी। जो कंप्यूटर से महिला समृद्धि योजना के फार्म या प्रिंट आउट से फोटो कापी करवाकर दो रूपए फार्म को और 50 रूपए अतिरिक्त वसूल रहे थे।  लोगों को दोनों ने स्वयं को सीएम आफिस से भेजा गया बताया।

इसकी सूचना पर पार्षद सूर्यकांत राठौर वहां पहुंचे और महिला को मना किया। राठौर ने कहा कि अभी योजना लांच नहीं हुई है और फार्म किसके कहने पर भरवा रही है। तो वह हुज्जत करने लगी। पार्षद ने अथारिटी लेटर दिखाने कहा तो ना नुकुर करने लगी। इस पर राठौर की सूचना पर पहुंची गंज पुलिस को महिला को ले गई।

इसके बाद राठौर ने अपने वार्ड, भाजपा पार्षदों और शहर के अन्य वाट्सएप ग्रुप में इसे वायरल कर सचेत किया । साथ ही राठौर ने विधायक पुरंदर मिश्रा और शहर अध्यक्ष जयंती पटेल को अवगत कराया। मिश्रा ने इसे लेकर उत्तर विस क्षेत्र में पब्लिसिटी स्वामी आत्मानंद वार्ड 39 के पार्षद अमर बंसल ने अपने वार्ड वासियों को यह जानकारी देते हुए आगाह किया है कि योजना का पालन  मंत्रिमंडल गठन के बाद विधिवत किया जायेगा।जिसके संबन्ध में आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी शासन द्वारा दी जायेगी। इसलिए  इस तरह की कोई भी गतिविधि होते आप देखते है तो तत्काल इसकी सूचना पार्षद अथवा थाने में दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news