रायपुर

दो दिन पहले थाने से पिस्टल लाया और पत्नी को दे मारी गोली
16-Dec-2023 4:44 PM
दो दिन पहले थाने से पिस्टल लाया और पत्नी को दे मारी गोली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर।
डी.डी. नगर के गोल चौक के पास रहने वाले एलआईसी एजेंट सुभांकर नंदी को अपनी पत्नी को गोली मारकर फरारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शुभांकर को पत्नी काकोली के चरित्र पर शंका थी। उसे आने वाले फोन कॉल चेक करने पासवर्ड न बताने के गुस्से में उसने गोली मारी।  

सावित्री वर्मा ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरोना रेलवे स्टेशन के पास संजय नगर में रहती है। जो शाम 05:30 बजे ब?ी मां की लडक़ी काकोली नंदी ने उसे फोन कर बताया कि उसके पति शुभांकर नंदी से उसे गोली मार दिया है । और वह रोड में प?ी है। जि वेस पर सावित्री वर्मा रोहणीपुरम स्थित काकोली नंदी के निवास पहुंची तो देखा की वह रोड़ में पड़ी थी एवं उसके सिर, हाथ के कलाई एवं भुजा में चोट के निशान थे एवं खून निकल रहा था। पूछताछ में काकोली नंदी ने बताया कि उसका पति शुभांकर नंदी उस पर शक करते हुए गाली गलौच कर आज तुझे जाने से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखें पिस्टल से हत्या करने की नियत से उस पर गोली चला दी।  जिससे उसके दायें हाथ के कलाई एवं बायें भुजा पर चोट आयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ,पुलिस ने  शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध धारा 307 भादवि. एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। 

पुलिस ने पीडि़ता सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी कर घटना के चंद घंटो के भीतर शुभांकर नंदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में *प्रयुक्त 01 नग पिस्टल, 04 नग जिंदा कारतूस एवं 02 नग कारतूस का खाली खोखा जप्त कर किया है। 

बताया जा रहा है कि जब पति पिस्टल लेकर पीछे गया तो पत्नी कीचन की ओर घुसी। उसके बाद वह घर से बाहर निकलकर जान बचाने सटडक़ पर दौडऩे लगी। पीछे-पीछे गए शुभांकर ने उसे पकड़ा और उसे वहीं मारपीट शुरू कर दी। मायके वालों का आरोप है कि शुभांकर आए दिन उससे मारपीट करता है। बताया जा रहा है कि शुभांकर की पिस्टल लाइसेंसी है और उसने अपनी जान को खतरा बताकर खरीदा था। इसे 2019 में लोकसभा चुनाव के समय जमा कराया गया था। दो दिन पहले ही रिलीज करवाकर घर लाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news