बस्तर

सडक़ हादसे के बाद जागरूकता अभियान शुरू, बैनर से दिया संदेश
20-Dec-2023 1:20 PM
सडक़ हादसे के बाद जागरूकता अभियान शुरू, बैनर से दिया संदेश

शहर के दो युवाओं की मौत के बाद प्रशासन से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 दिसंबर।
शहर के शहीद पार्क के सामने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार सिग्नल पोल से टकरा गई थी, इस हादसे के बाद शहर के दो युवाओं को मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह से लोगों के द्वारा हाथ में बैनर लेकर आमजनों को जागरूक करने के साथ ही प्रशासन से इस चौक में लगने वाले जाम को हटाने के साथ ही सडक़ किनारे कब्जा किए दुकानों को भी हटाने की बात कही गई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मासूप खरे ने बताया कि शहर में निरंतर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं प्रशासन द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं कर रही है, वहीं शहीद पार्क के सामने बने इस तिराहे के चलते लोगों को सडक़ के ओर आने जाने वाले दिखाई नही देते हंै, जिसके कारण कई बार बड़े हादसे भी हुए है, देखा जाए तो शाम होते ही सडक़ किनारे जो ठेले वाले सडक़ तक कब्जा कर लेते हैं, उसके कारण यातायात का दबाव और बढ़ जाता है।

ठेले से उडऩे वाले मिर्च पाउडर और अन्य पाउडर के चलते कई बाद वाहन सवारों के आंखों में चला जाता है, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है, वहीं इस सडक़ के तीनों ओर से आने वाले चोटी बड़ी वाहन चालकों को इस बड़े तिराहे के चलते सडक़ दिखाई नही देता है, इसलिए प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस बड़े तिराहे को छोटा किया जाए, साथ ही सडक़ किनारे लगने वाले ठेले वालों को कहीं और व्यवस्थित किया जाए, जिससे की आने वाले दिनों में किसी और घर का चिराग बुझ न सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news