रायपुर

निगम-मंडल के पदों पर राजनैतिक नियुक्ति में कार्यकर्ताओं को अवसर मिले
21-Dec-2023 7:51 PM
 निगम-मंडल के पदों पर राजनैतिक नियुक्ति में कार्यकर्ताओं को अवसर मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 दिसंबर। भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को एक्स में मुख्यमंत्री कार्यालय और उसे निजी तौर पर पोस्ट कर आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में नई सरकार गठन के बाद निगम,मंडल के पदों पर राजनैतिक नियुक्तियों में अनुषांगिक संगठनो में वर्षो से काम करने वाले और निष्ठावान नए कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए। कई ऐसे लोग जो निगम मंडल में कार्य करने के अनुभव रखते है उनमें से कुछ जरूरी हो तो उन्हे छोडक़र बाकी सभी पदों पर नए लोगों को प्रमुखता मिलने से सरकार की विश्वसनीयता बढ़ेगी और प्रधान मंत्री के विचार मंत्र च्च्सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासज्ज्  की सार्थकता को बल मिलेगा।

विज्ञप्ति में आगे बताया है कि विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद निगम,मंडल में चेयरमेन सहित अनेक अन्य पदों परराजनैतिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस अवसर लाभ लेने अनेक अनुभवी लोग तो भाजपा सरकार के चुनकर आने के बाद से अपने लिए जुगाड़ में लग चुके हैं। इनमें अनेक ऐसे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो केवल अपने स्वार्थ साधने कवायद में पूरी ताकत से प्रयास में हैं,इस प्रकार के लोग हर पार्टी में होते हैं, इनको पहचान कर उन्हें दूर रखने और सरकार को उनसे दूर रखने की दिशा में ध्यान देना होगा क्योंकि बीते पिछले 15 वर्षो तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ऐसे ही कुछ लोगो ने सरकार की छबि को खराब किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news