रायपुर

इंटीरियर डिजाइन के व्यावहारिक पहलू को समझाने मैक ने आवासीय परियोजना वेदा-42 का विद्यार्थियों को कराया दौरा
22-Dec-2023 7:14 PM
इंटीरियर डिजाइन के व्यावहारिक पहलू को समझाने मैक ने आवासीय परियोजना वेदा-42 का विद्यार्थियों को कराया दौरा

रायपुर, 22 दिसंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेजए रायपुर के बी.वॉक. इंटीरियर डिजाइन विभाग ने अपने सभी छात्रों को इंटीरियर डिजाइन से संबंधित पाठ्यक्रम के व्यावहारिक पहलू को समझाने के लिए एक केस स्टडी साइट विजिट का आयोजन किया।

मैक ने बताया कि छात्रों ने वी.आई.पी. रोड रायपुर स्थित रियल स्पेस द्वारा वेदा 42 का दौरा किया। रियल ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में यह दौरा किया गया। जीवन विज्ञान से प्रेरित वेदा 42 रियल स्पेस की नवीनतम प्रीमियम अवासीय विला की पेशकश है। यह पूरी तरह से प्रकृति शांति और सुंदरता से समाहित है। यह प्रकृति के बीच विशाल विला और भूखंड हैं।

मैक ने बताया कि छात्र विला की योजना के साथ-साथ परियोजना के पीछे की विचार प्रक्रिया को समझने में सक्षम थे। उन्होंने परियोजना में शामिल विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने विभिन्न स्तरों पर विभिन्न विलाओं का दौरा किया जिसमें चल रहे सिविल कार्य आंतरिक कार्य और तैयार परियोजना को प्रदर्शित करने वाला मॉडल विला शामिल था।

मैक ने बताया कि छात्रों ने प्रश्नोत्तरी के समापन सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सामग्रियों और डिजाइन व विकास के दृष्टिकोण के बारे में उत्सुकता से सीखा। छात्रों को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मैक ने बताया कि श्री शशांक अग्रवाल द्वारा इन्हे विभिन्न जानकारी प्राप्त हुई। छात्रों के साथ इंटीरियर डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रीति साहू तथा विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने छात्रों को यात्रा के सफल और उत्साही भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा शुभकामना दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news