बस्तर

कोरोना के नए वेरिएंट को देखते मेकाज में मॉकड्रिल
22-Dec-2023 9:25 PM
कोरोना के नए वेरिएंट को देखते मेकाज में मॉकड्रिल

35 मरीजों को रखने तैयार है बिस्तर

जगदलपुर,  22 दिसंबर। रायपुर में कोरोना के नए मरीज पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा मरीजों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके चलते आज मेकाज में कोविड के मरीज आने पर उसे किस तरह से वार्ड में ले जाया जाएगा, साथ ही उसके लिए क्या क्या व्यवस्था रहेगी, उसे लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

2022 मार्च के बाद से कोविड के मरीजों की संख्या में कमी देखी गई थी, लंबे समय के बाद वर्ष 2023 के विदाई के दौरान राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट के पाए जाने के बाद प्रशासन ने एक बार फिर से कमर कसते हुए कोविड के खिलाफ फिर से सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दिया गया।  

शुक्रवार को मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू के नेतृत्व में आपातकाल वार्ड के सामने कोविड मरीज के आने पर किस प्रकार से मरीज को सुरक्षित वार्ड तक ले जाना है, उसे लेकर मॉक ड्रिल किया गया, वहीं देखा जाए तो 35 बिस्तर के लायक वेंटीलेटर से लेकर ऑक्सीजन व अन्य उपकरण को सुरक्षित रखा गया है, जिससे कि अगर मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर 24 घंटे के अंदर ही 200 बिस्तर बनकर तैयार हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news