बलरामपुर

सुशासन दिवस पर किसानों को मिला दो साल का बकाया बोनस
25-Dec-2023 8:29 PM
सुशासन दिवस पर किसानों को मिला दो साल का बकाया बोनस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 25 दिसंंबर। रामानुजगंज के मंडी प्रांगण में आज सुशासन दिवस के अवसर पर दो वर्षों के बकाया धान की बोनस राशि का भुगतान किसानों को किया गया।

कार्यक्रम में रामानुजगंज एसडीएम गौतम सिंह,तहसीलदार विष्णु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैया लाल अग्रवाल,अरूण केशरी,शर्मीला गुप्ता, शैलेष गुप्ता, अश्विनी गुप्ता शाखा प्रबंधक शंकर भगत, उमेश गहरवार, मंडी सचिव विरेन्द्र ठाकुर अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सहित किसान भी मौजूद रहे। सर्वाधिक बोनस की राशि बुलगांव के किसान शिव शंकर सिंह को भुगतान किया गया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामानुजगंज विधानसभा से विधायक रामविचार नेताम ने किसानों को संबोधित किया और साथ उन्हें बोनस की राशि मिलने पर बधाई दी।

नेताम ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान आम जनता से यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनती है तो किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस दिया जाएगा। हमारी सरकार बनने के बाद आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर किसानों को बोनस राशि का भुगतान किया गया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी किसानों को संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news