गरियाबंद

रासेयो शिविर में नेत्रों की हुई जांच
28-Dec-2023 2:32 PM
रासेयो शिविर में नेत्रों की हुई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 दिसंबर।
समीपस्थ ग्राम हसदा में फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में ग्रामीणों व स्वयंसेवकों के नेत्रों की जांच की गई। कुछ गंभीर पीडि़तों को रायपुर पहुंचने कहा गया। 121 रोगियों में मोतियाबिंद कि 42, चश्मा जांच के 51, मोपसिटिंग टेरिशियम के 9, आंसू का बहना, लाल होना, जलन होना व दृष्टिदोष के रोगियों का उपचार किया गया। छत्तीसगढ़ एमजीएम नेत्र चिकित्सालय रायपुर के भागवत साहू, सुष्मिता साहू व सागर मंडल ने जांच की। 

बौद्धिक परिचर्चा में विधिक साक्षरता शिविर गोबरा नवापारा के नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ने राजस्व विभाग संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कराना, वोटरों का नाम जोडऩे व काटने, आपदा आने पर मुआवजा, राशन कार्ड बनाना, भूमि का बंटवारा, राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण जवाबदारी होती है। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक व्यवस्था जमीन खरीदी-बिक्री, नामांकन का काम भी राजस्व विभाग का होता है। स्कूल व महाविद्यालय के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने का काम भी राजस्व का होता 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news