गरियाबंद

साहू संघ के आईटी प्रकोष्ठ का गठन
29-Dec-2023 2:58 PM
साहू संघ के आईटी प्रकोष्ठ का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दानेश साहू ने रायपुर संभाग के अनेक पदाधिकारियों को नियुक्ति किया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू व प्रदेश संयोजक (आई.टी. प्रकोष्ठ) द्वारिका साहू के अनुसंशा पर किया गया है। 

नियुक्ति आदेश अनुसार रायपुर संभाग कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कमल नारायण साहू ग्राम पिपरौद, संयुक्त सचिव तिजिया (तारिणी) साहू कुर्रा एवं संगठन सचिव प्रवीण साहू सोंठ (नवापारा) की नियुक्ति के साथ-साथ 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष, 18 संगठन सचिव, 19 संयुक्त सचिव व 8 कार्यकारणी सदस्यों की नियुक्ति किया गया है।

इस नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। समाज के हित प्राथमिकता के साथ काम करेंगे। उनके नियुक्ति पर साहू समाज के प्रदेश संगठन, जिला, तहसील, परिक्षेत्र के पदाधिकारियों ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए आई.टी प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज की नई दिशा व गति प्रदान करने की बात कही। उक्त जानकारी कसडोल विधायक के निज सहायक व आई. टी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू ने दी। इस नियुक्ति पर पदाधिकारियों के परिजनों, पत्रकार साथियों, मित्रों, शुभचिंतकों आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। 

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.लीलाराम साहू, नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू, भागवत साहू, छन्नुलाल साहू, प्रेमलाल साहू, चंद्रिका साहू, मयाराम साहू, गैंदलाल, रज्जू, संजय साहू, धीरज साहू, लखन साहू, धनमती साहू, सुखराम साहू, मंदिर समिति के रविशंकर साहू (पटवारी) लाकेश्वर साहू आदि शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news