बलौदा बाजार

ड्रोन से खाद-दवा का छिडक़ाव
30-Dec-2023 7:17 PM
ड्रोन से खाद-दवा का छिडक़ाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 दिसंबर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव-गांव में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिडक़ाव प्रदर्शन किया जा रहा है, जो कि कृषकों के मध्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 कृषि विभाग द्वारा जिले में ड्रोन प्रदर्शन का कार्य एन एफ एल कंपनी को आबंटित किया गया है। उनके द्वारा हैदराबाद के ड्रोन तथा प्रशिक्षित पायलट द्वारा कृषकों के खेतों में नैनो यूरिया का छिडक़ाव का प्रदर्शन कर इस संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।

 ज्ञात हो कि ड्रोन के माध्यम से केवल 10 लीटर पानी से 7-10 मिनट के भीतर एक एकड़ के फसल में नैनो यूरिया या अन्य दवा का छिडक़ाव किया जा सकता है। ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिडक़ाव करने से लगभग 90 प्रतिशत पानी के साथ साथ समय की भी बचत होती है, एवं मजदूर की समस्या से भी बचा जा सकता है। शासन के मंशा अनुसार यह तकनीक कृषि कार्य को गति प्रदान करेगी,साथ कृषकों के उन्नति में भी सहयोग प्रदान करेगी।

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में इसको कंपनी द्वारा 3 महिलाओं को ड्रोन पायलट के रूप में तैयार किया गया है। ड्रोन पायलट के रूप में निरुपा साहू लाहोद, जिया यदु तरेंगा, मालती साहू सुहेला ने ग्वालियर से 15 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त किए है तथा ये शीघ्र ही जिले को अपना सेवा देंगे। इफको कंपनी द्वारा इन महिलाओं को ड्रोन प्रदाय किया जाएगा जिसे वे किसानों की मांग अनुसार उनके खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया या अन्य दवा का छिडक़ाव करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news