गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला को राजिम कुंभ कराने की तैयारी
30-Dec-2023 7:21 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला को राजिम कुंभ कराने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 30 दिसंबर। बृजमोहन अग्रवाल को धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पार्षद, बाबी चावला, प्रशन्न शर्मा, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, भूपेंद्र सोनी, नवल साहू, रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू सहित अनेक नागरिकों ने श्री अग्रवाल को अतिशीघ्र राजिम मेला स्थल का निरीक्षण कर राजिम कुंभ की तैयारी हेतु आदेश जारी करने की आग्रह किया है।

नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम सहित अनेक लोगों का कहना है कि पुराने अनुभवी अधिकारी पूर्व ओएसडी जैसे अधिकारी को पुन: वापिस लाकर पूर्व की भांति जिम्मेदारी देकर राजिम कुंभ मेला शुरू होने के पूर्व कल्पवास पूजा फिर से शुरू कराने के साथ-साथ कुंभ की तैयारी के लिए आदेश जारी करने का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि राजिम कुंभ कल्प का नाम देश के साथ विश्व में प्रसिद्ध है, हालांकि 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद तत्कालीन धर्मस्व मंत्री ताम्रवध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला किया था। वर्ष 2023 में भाजपा सरकार बनने के बाद धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी बृजमोहन अग्रवाल को मिली है।

जानकारी मिली है कि उन्होंने इस मेले को राजिम कुंभ का नाम दिलाने की कोशिश शुरू कर दी है। अध्यादेश लाकर राजिम पुन्नी मेले का नाम बदलकर राजिम कुंभ किया जाएगा तथा इस बार इसे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। पर्यटन, धर्मस्थ और संस्कृति के माध्यम से प्रदेश की पहचान पूरे देश और दुनिया में बनाने की कोशिश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news