बलरामपुर

घना कोहरा-कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित
31-Dec-2023 9:46 PM
घना कोहरा-कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,31 दिसंंबर। बलरामपुर में रविवार को घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया।

दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने के कारण सडक़ों पर वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है। कोहरे के कारण चीजें साफ नहीं दिखाई दे रही है। सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, दृश्यता भी काफी कम हो चुकी है,कोहरे ने मौसम पर पूरी तरह से प्रभाव डालना शुरू कर दिया है।

घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुए बलरामपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। ठंड से निजात पाने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के कारण लोग जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। बलरामपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news