बलरामपुर

समाजसेवी ने ग्रामीणों को बांटे कम्बल
01-Jan-2024 7:17 PM
समाजसेवी ने ग्रामीणों को बांटे कम्बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 1 जनवरी। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है। इसमें सबसे बुरा हाल ग्रामीण इलाकों का है। इसका ख्याल रखते हुवें गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले राजपुर निवासी समाजसेवी अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लाचार और जरूरतमंद के बीच सहायता कार्य करते है, जो कम्बल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत रविवार को कुसमी विकासखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पूर्व जनपद पंचायत कुसमी उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह की उपस्थिति में ग्रामीणों को कम्बल वितरण किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम के बीच ग्राम पंचायत करकल्ली में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा भी शामिल रहीं।

इस दौरान ग्रामीणों के बिच उपस्थित जन्मजय सिंह ने कहा अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) कई वर्षों से समाज सेवा का यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए तत्पर हैं कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर जरूरत के समान या कही कोई प्राकृतिक विपदा हो सभी को मदद करते हमेशा पाए जाते है। गरीब, असहाय, लोगों ने समाजसेवी अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) द्वारा दिए गए। कंबल को लेकर आभार प्रकट किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की।

इस दौरान समाजसेवी द्वारा ग्राम पंचायत सिविलदाग में 180, ग्राम पंचायत करकली में 155, ग्राम पंचायत सेमरा 100, ग्राम पंचायत कंजिया में 130 कम्बल का नि:शुल्क वितरण ग्रामीणों को किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में सहयोगी उमेश्वर ओझा, अजय यादव, जहरुल अंसारी, मोहम्मद शमीम सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news