बलरामपुर

नववर्ष पर मंदिरों में तांता, पिकनिक स्थल गुलजार
01-Jan-2024 8:51 PM
नववर्ष पर मंदिरों में तांता,  पिकनिक स्थल गुलजार

रामानुजगंज,1 जनवरी। नव वर्ष का शुभारंभ लोगों ने नगर के महामाया मंदिर, राम मंदिर, पहाड़ी मंदिर, शिवमन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए एवं हनुमान मंदिर में हनुमान मंडली के द्वारा सुंदरकांड का पाठ करते हुए शुरुआत की।

लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ शुरुआत करते हुए नगर के आसपास पिकनिक स्थलों वन वाटिका, पुरनाडीह स्थित नर्सरी, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर अन्तर्गत गुरसिन्धु पर्यटन स्थलों पर जाकर भ्रमण करते हुए नव वर्ष मनाया। 

नगर के सबसे चर्चित पिकनिक स्थल पलटन घाट में इस बार उदासी छाई रही, क्योंकि वर्तमान में घटित घटना से नगर के निवासियों सहित आसपास क्षेत्र के लोगों के मन में भय व्याप्त था, जिससे बहुत कम लोगों का आना-जाना हुआ। 

नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा जाने वालों की संख्या वन वाटिका में रही। आसपास क्षेत्र में पिकनिक स्थल पर भ्रमण करने के बाद वापसी करते हुए लरंगसाय चौक स्थित चौपाटी में भी लोग फास्टफूड का लुत्फ उठाते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news