बलरामपुर

एसपी ने बीते साल में पुलिस की सफलताओं की दी जानकारी
01-Jan-2024 9:02 PM
एसपी ने बीते साल में पुलिस की सफलताओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,1 जनवरी।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बीते साल 2023 में बलरामपुर पुलिस को मिली सफलताओं के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नव वर्ष की बधाई दी।

बैंक डकैती मामले में मिली कामयाबी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते साल 19 सितंबर को रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बैंक डकैती के आरोपियों को  बैंक से लूटे हुए करोड़ों रुपए और सोने-चांदी के जेवरात सहित रामानुजगंज में गिरफ्तार किया गया। बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

सायबर ठगी के आरोपियों को पकडऩे में सफलता
बलरामपुर जिले में सायबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले झारखंड के देवघर जामताड़ा सहित अन्य जिलों से गिरफ्तार करने में सफलता मिली पीडि़त को ठगी की पूरी रकम भी वापस लौटाई गई।

नशे के खिलाफ मिली सफलता
बलरामपुर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही नशे के जखीरे को भी जब्त करने और आरोपियों को पकडऩे में बलरामपुर पुलिस को सफलता मिली।

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए चेक प्वाइंट लगाकर वाहनों की बारिकी से तलाशी अभियान चलाया गया। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ और निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news