बलौदा बाजार

नए कानून का विरोध, ड्राइवरों की हड़ताल
02-Jan-2024 3:09 PM
नए कानून का विरोध, ड्राइवरों की हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जनवरी।
केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस, ट्रक और ऑटो ड्राइवर सोमवार से सडक़ों पर उतर आए, जिसके चलते जिले में यातायात प्रभावित रहा। इस हड़ताल का असर जिला मुख्यालय सहित भाटापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल, लवन, गिधौरी में भी देखने को मिला। यात्री वाहन नहीं चलने से यहां आवाजाही में भारी समस्याएं हुईं। 

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सभी ट्रक ड्राइवर ने बायपास रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के इस नए कानून को काला कानून बताया ड्राइवर ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था हम चालकों की वजह से ही चल रही है। सरकार को अगर कानून बनाना ही थी तो ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर बनती। 

आज हम ड्राइवर सुरक्षित नहीं है अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात गाड़ी चलाते हैं रात में कहीं भी सो जाते हैं केंद्र सरकार का यह नया कानून काला कानून है।
हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून का ड्राइवर विरोध कर रहे हैं। तीन दिवसी विरोध प्रदर्शन के पहले दिन बायपास पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रक ड्राइवर को सिटी कोतवाली पुलिस ने हटाकर जाम खुलवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news