बलरामपुर

दोनों आंखों के ऑपरेशन के बाद बसंती को मिली मोतियाबिंद से मुक्ति
04-Jan-2024 8:49 PM
दोनों आंखों के ऑपरेशन के बाद बसंती को मिली मोतियाबिंद से मुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शंकरगढ़/ बलरामपुर, 4 जनवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम जगिमा निवासी गंगाराम नगेसिया की पुत्री बसंती बचपन से ही मोतियाबिंद की परेशानी से जूझ रही थी।

इसी  दरमियान 2019 में सर्वे करने ग्राम पहुंचे नेत्र सहायक अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने बसंती के परिवार को इसकी जानकारी दी और व्यवस्था कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाकर नेत्र परीक्षण कराया गया, जिसमें बसंती के दोनों आंखों में मोतियाबिंद होना पाया गया।

इसकी सूचना उसके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को दी गई, लेकिन मात्र 6 माह की बच्ची होने के कारण  ऑपरेशन संभव नहीं होने की बात सामने आई, जिस पर नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा परिवार को इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई और समय-समय पर ऑपरेशन नहीं होने तक रुटीन चेकअप हुआ, इसके अलावा अन्य सावधानियां बरतने की बात परिवारजनों से बताई गई और स्वयं भी सतत रुटीन चेकअप करते रहे।

इस संबंध में नेत्र सहायक अधिकारी श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि ऐसे केस में बच्ची का तत्काल ऑपरेशन हो पाना संभव नहीं था जिसमें उसकी आयु मात्र छ: माह की थी, उसके द्वारा लगातार बच्ची को तीन वर्ष तक सतत रुटीन चेकअप में रखा गया ,जब बच्ची की उम्र 3 वर्ष की हो गई तो राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत नोडल अधिकारी दिव्य किशोर गुप्ता एवं बीएमओ व उच्च अधिकारियों के सहयोग से बच्ची बसंती के परिजन को शासन की योजना का संपूर्ण लाभ देते हुए मेडिकल कॉलेज रायपुर में भेजा गया, जहां 3 वर्ष होने के बाद जनवरी 2023 में उसके पहले एक आंख का ऑपरेशन किया गया और फिर लगभग 6 महीने पश्चात दूसरी आंख के मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया गया । ऑपरेशन के पश्चात अब बसंती पूरी तरह से स्वस्थ है।

श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि अभी भी बसंती का रुटीन चेकअप किया जाता है ,वह अब खुश है और आंगनवाड़ी में पढ़ रही है अब उसे कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि यदि ऐसा कोई बच्चा या बच्ची जिसको आंख से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो  वे पास  के क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर फ्री में सभी तरह की जांच करा सकते हैं शासन द्वारा उन्हें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news