रायगढ़

युवाओं को नशे से दूर करने जागरुक कर रही रायगढ़ पुलिस
05-Jan-2024 4:28 PM
युवाओं को नशे से दूर करने जागरुक कर रही रायगढ़ पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 जनवरी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई के साथ ही वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा प्रतिदिन थाना क्षेत्र के ग्रामों में पुलिस जन चौपाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे के विरुद्ध महिलाओं को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा ग्राम महापल्ली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक प्रशांत राव अहेर ने बताया कि नशे के कारण परिवार में आर्थिक पिछड़ापन आता है और नशे से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अपराध और बढ़ते सडक़ हादसों का एक कारण नशा भी है। उन्होंने गांव के नागरिकों विशेष कर युवाओं को नशे से दूर करने गांव में महिलाओं को आगे आने और गांव में महिला समिति का गठन करने कहा गया। 

चौपाल में उपस्थित महिलाओं ने पुलिस के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना कर गांव में जल्द ही महिला समिति का गठन करना और गांव को पूरी तरह शराब मुक्त करने पुलिस के अभियान से जुडऩा बताया गया। चौपाल में थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन करने कहा गया। चौपाल में ग्राम महापल्ली के सरपंच, उप सरपंच, शासकीय विद्यालय के शिक्षकगण के साथ ग्राम महापल्ली के काफी संख्या में रहवासी और चक्रधरनगर का स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news