रायगढ़

सडक़ हादसे में 3 मौत, 3 गंभीर
06-Jan-2024 3:47 PM
सडक़ हादसे में 3 मौत, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी।
ओडिशा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर ग्राम मिडमिडा टाल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम दो बाईक के बीच सामने-सामने हुई टक्कर में एक मासूम बच्ची सहित तीन की मौत हो गई है वहीं तीन अन्य गंभीर बताये जा रहे हैं। उक्त घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 6 से साढ़े 6 के बीच रायगढ़-ओडिशा मार्ग में ग्राम मिडमिडा के पास दो बाईक एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 13 एटी 0616, एवं स्पेंडर प्लस, सीजी 13 जी 0153 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक मासूम के अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगो को गंभीर चोट आई है। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर तक इस मार्ग में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप्प हो गया था और भीड़ के कारण चक्काजाम की स्थिति निर्मित होनें लगी थी। 

वहीं जूटमिल थाने की पुलिस टीम को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वे तत्काल मौके पर पहुंचे। इसी बीच सीएसपी अभिनव उपाध्याय व तीनों थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ को खाली कराते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ-साथ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें उपचार हेतु अपेक्स हास्पिटल में भर्ती कराये जाने की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि ओडिशा एनएच रोड में ग्राम झलमला में आज गहिरा मेला का लगा हुआ था। जिसके कारण भारी गहमा-गहमी तथा वाहनों की आवाजाही के कारण यह घटना घटित हुई है। शाम के समय दो बाईकों के बीच हुए इस जबरदस्त सडक़ हादसे में जहां सुखदेव फोबिया 27 साल निवासी गढउमारिया, तथा पांच वर्ष की बच्ची कुहू सिदार निवासी गढउमारिया, सहित एक अन्य ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक सुखदेव फोबिया की पत्नी रीमा फोबिया 26 साल, खेमराज साव 14 साल तथा रॉकी उर्फ हरिकृष्ण पटेल निवासी कोतरलिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक कुहू सिदार एक अन्य मृतक सुखदेव फोबिया के साढू की बेटी थी। जो मेला देखने उन्हीं के साथ उनके ही बाईक पर वहां पहुंची थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news